Pm Kisan Yojana Status, Update, Registration & 18th Installment Date

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं PM kisan yojana की पूरी जानकारी | दरअसल भारत एक कृषि प्रधान देश है और ऐसे कृषि प्रधान देश में किसानों के लिए किसी बहुत ही लाभदायी योजना की जरूरत है |

आज के दौर में किसानों को जितनी ज्यादा हो सके उतनी सरकार के द्वारा और लोगों के द्वारा मदद मिलनी जरूरी है | इस लेख में हम आपको PM kisan yojana की पूरी डिटेल्स देने वाले हैं तो शुरुआत से लेकर अंत तक विस्तार से जानने के लिजिए | Pm kisan gov in पर जाइए जहां से आगे का काम होगा |

Pm Kisan Yojana क्या है ? 

प्रधानमंत्री किसान योजना एक बहुत ही महत्वपूर्ण और जरूरी योजना है  | PM kisan samman nidhi के अंतर्गत जो भी भूमि धारक किसान परिवार है यानी कि जिनके नाम पर खेती करने के लिए भूमि योग्य रीति में उपलब्ध है उन्हें इस योजना का लाभ सरकार के द्वारा दिया जाता है|

2 हेक्टर तक की जमीन वाले सीमांत और छोटे किसान इस योजना के लिए पूरी तरह से पात्र ठहराए जाते हैं | आपको बता दे कि PM kisan yojana भारत देश के किसानों को आर्थिक रूप से सहायता दिलाने के लिए शुरू की गई है | 

PM Kisan Yojana Eligibility Criteria क्या है ?

 अब चलिए जान लेते हैं PM kisan yojana के अंतर्गत कौन-कौन से किसान पात्र है  | दरअसल सभी किसान इस योजना के लिए पात्र नहीं है | सरकार के द्वारा कुछ पात्रता मानदंड फिक्स किए गए हैं जिनके अंदर अगर आप बैठते हैं तो फिर आप प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए पात्र है | चलिए जानते हैं PM kisan yojana के लिए कौन-कौन से लोग और कौन-कौन से किसान पात्र है | 

  • प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत किसान परिवार में से पत्न, पति और साथ ही साथ 18 साल की उम्र तक के नाबालिक बच्चे शामिल होंगे| 
  • प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए पात्र ठहराए जाने के लिए आपके पास कम से कम दो हेक्टेयर तक की खेतीयोग्य जमीन होनी जरूरी है| 
  • PM kisan के लिए एक बहुत ही जरूरी पात्रता मानदंड है और वह यह है कि जो भी जमीन आप खेती के लिए इस्तेमाल करते हैं वह आपकी खुद की होनी चाहिए यानी कि आपके पास उस जमीन की मलिकी होनी चाहिए | अगर आप उस जमीन के मालिक नहीं है तो फिर आप सरकार के द्वारा दिए जाने वाले किसी भी लाभ के लिए पात्र नहीं है | 
  • आपको बता दे कि PM kisan samman nidhi सिर्फ खेती संबंधित कार्यों के लिए शुरू की गई है | अगर आप गैर खेती कुछ कर रहे हैं तो फिर आप इस योजना के लिए अपात्र है | गैर खेती कार्यों के लिए प्रधानमंत्री किसान योजना बिल्कुल भी नहीं है | 
  • PM kisan samman nidhi के लिए अगर आपको आवेदन करना है तो सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी मुख्य आय खेती से आ रही है कि नहीं | अगर आपकी मुख्य आय खेती के अलावा किसी और स्रोत से आ रही है तो फिर आप भारत सरकार के इस किसान योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार के लाभ के लिए पात्र नहीं ठहराए जा सकते | 
  • संस्थान की भूमि धारक किसान इस योजना के लिए अपात्र है | 
  • अगर आप वर्तमान में अहम संवैधानिक पदों पर जैसे की विधायक, राज्य मंत्री, नगर निगम के सदस्य है तो आप इस योजना के तहत पात्र नहीं हो | साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी इस PM किसान योजना के तहत किसी भी प्रकार का फायदा नहीं मिलेगा लेकिन इसमें चतुर्थ श्रेणी, मल्टी टास्किंग स्टाफ और समूह डी कर्मचारी शामिल नहीं है | 
  • इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले इंजीनियर, व्यवसायी, वकील, आर्किटेक्ट, चार्टर्ड अकाउंटेंट इस प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए पात्र नहीं है kisan 

PM Kisan Yojana के फायदे क्या है ?

 तो जैसा कि आप लोग जानते हैं भारत एक कृषि प्रधान देश है और ऐसे में भारत के किसानों को सरकार के द्वारा अतिरिक्त छूट और अन्य सुविधा मिलना बहुत ही जरूरी है | भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत भारत के सभी पात्र किसानों के लिए कई सारी छूट और सुविधा दे रखी है | चलिए जानते हैं प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत किसानों को कौन-कौन से प्रकार के फायदे मिलने वाले हैं या मिलते हैं | 

  • जिन किसानों की आय बहुत ही काम है उनको एक साल के अंदर ₹6000 मिल जाते हैं | पूरे पैसे मिलने तक प्रति महीने ₹2000 का प्रावधान किया गया है | 
  • प्रधानमंत्री किसान योजना का एक और बढ़िया लाभ यह है कि इसमें पूरी राशि किसानों के बैंक अकाउंट में डाली जाती है ना कि किसी तीसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में | इससे योजना में पूरी पारदर्शिता आ जाती है | 
  • आप PM KISAN GoI ऐप द्वारा अपने अकाउंट को मैनेज करने के साथ साथ अन्य कार्य कर सकते हैं |
  • प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत किसानों को आर्थिक रूप से बहुत ही बड़ी मदद मिल जाती है | इस योजना के द्वारा गरीबी मिटाने के लिए एक कदम बढ़ा दिया गया है | 

How To Do Pm Kisan Status Check or Registration?

PM kisan योजना के लिए आप अपना स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है। आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन स्टेटस देख सकते है | 

Step 1:

अगर आपने PM kisan samman nidhi yojna के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, तो उसका स्टेटस देखने के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/  पर लॉगिन करना होगा।

check beneficiary status step 1

Step 2:

Pm kisan status पोर्टल पर जाने के बाद Farmers’ corner में Status of self registered farmers के आइकॉन पर क्लिक करें लीजिए |

check beneficiary status step 2

Step 3:

अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा , आपको यहां अपना आधार नंबर और इमेज वेरीफाई करना है | 

check beneficiary status step 3

Step 4:

पूरी जानकारी देने के बाद ‘Search’ पर क्लिक कीजिए | अब आपके सामने आपके पीएम किसान योजना के रजिस्ट्रेशन की पूरी डिटेल्स आ जाएगी यानी कि आपका पीएम किसान आवेदन एक्सेप्ट हुआ कि नहीं और कितना समय लगेगा उस सब के बारे में आपके सामने जानकारी आ जाएगी | 

How to Update or Correct Information in the PM Kisan Portal

Step 1:

सबसे पहले आपको सरकार की अधिकारीक वेबसाईट https://pmkisan.gov.in/  पर लॉगिन करना है | 

update pm kisan status step 1

Step 2:

लॉगिन करने के बाद Former Corner में – ‘Updation of Self Registered Farmers’ पर क्लिक करिए | 

update pm kisan status step 2

Step 3:

अब एक नया पेज खुलेगा जहाँपर आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके “सर्च बटन” पर क्लिक करना है | 

update pm kisan status step 3

Step 4:

पिछले स्टेप को फॉलो करने के बाद आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे आपको दर्ज करना है | इसके बाद आगे बढ़ना है |

अब आपके सामने PM Kisan Registration फॉर्म खुलेगा | 

Step 5:

अब आपका अपडेट करने का आवेदन आगे जाएगा और फिर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी |

PM किसान सम्मान निधि योजना की विशेषताएं

PM kisan samman nidhi भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई बहुत ही जरुरी योजनाओं में से एक है क्योंकि हमारे देश में किसानों का एक अलग ही महत्व है | अब जान लेते हैं कि प्रधानमंत्री किसान योजना की विशेषताएं क्या है | 

  • आपको जानकर खुशी होगी कि प्रधानमंत्री किसान योजना पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती है यानी कि इसमें किसी भी राज्य और अन्य सरकारों का किसी भी प्रकार का लेना देना नहीं है | यह पूरी तरह से केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई और चलाई जाने वाली योजना है | 
  • PM kisan कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाली एक महत्वपूर्ण योजना है | इसमें किसी भी तीसरी पार्टी का लेनदेन नहीं है | 
  • जो भी किसान परिवार यह प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत पात्र हैं उनको सालाना ₹6000 तक का भुगतान मिल जाता है यानी की धनराशि मिल जाती है जो की 2000 के किस्तों में दी जाती है | 
  • पहले तो इस योजना का लाभ जो किसान दो हेक्टेयर तक की खेती योग्य जमीन थी उनको ही दिया जाता था लेकिन अभी यह योजना सभी किसानों के लिए खुली की गई है यानी कि आपके पास दो हेक्टेयर तक की खेती लायक जमीन नहीं होगी तो भी आप PM किसान योजना के लिए पात्र ठहराए जा सकते हैं | 

PM Kisan Beneficiary List कैसे देखे?

 दरअसल PM kisan beneficiary status जानना भी बहुत अहम होता है अगर आपको अपना पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट का स्टेटस चेक करना है तो आप कुछ टिप्स को फॉलो करके अपना पीएम बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम खोज सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं उसे पूरे प्रक्रिया के बारे में | 

Step 1:

हमेशा की तरह सबसे पहले आपको PM किसान पोर्टल पर जाना है।

check beneficiary status step 1

Step 2:

अब आपको होमपेज पर ‘FARMERS CORNER’ का ऑप्शन मिलेगा जिसमें “Beneficiary List” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है | 

pm kisan beneficiary status check

Step 3:

PM Kisan Beneficiary List पर आने के बाद आपके कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन के उपर एक नया पेज खुल जाएगा | अब कुछ जरुरी डिटेल्स जैसे की जिला, राज्य, ब्लाक, तहसील, गाँव, की जानकारी देनी है |

Step 4:

सब जानकारी अच्छे से दर्ज करके आपको ‘Get Report’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है | अब आपके स्क्रीन पर आपके गाँव की Pm kisan yojana की लाभार्थी सूची दिख जाएगी | अब आप ये देख सकते हैं, कि आपका नाम उस सूची में है की नहीं |

pm kisan beneficiary status check

अगर आपको अपना नाम इस सूची में नहीं दिख रहा है, तो आपको तुरंत PM kisan helpline number पर संपर्क करना है | 

PM किसान योजना कस्टमर care नंबर क्या है ?

अगर आपके खाते में 17वीं किस्त नहीं प्राप्त हुई है तो आप इस बात की शिकायत कर सकते हैं | इस प्रकिया करने के लिए आप अपनी शिकायत लिखकर pm kisan funds@gov.in या pm kisan-ict@gov.in या पर भेज दीजिए |

आप हेल्पलाइन नंबर या 115526 या 011-24300606 पर कॉल करके भी शिकायत कर सकते हैं |  अगर PM kisan योजना के पैसे आपके अकाउंट में प्राप्त नहीं हुए हैं तो आप 1800115526 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है | 

अगर PM kisan के लाभ के पैसे आपके खाते में नहीं आए हैं तो आप उसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1800115526, 155261, और 011-23381092 पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं | 

PM Kisan Mobile App

आप PM kisan mobile app गूगल प्ले स्टोर से सीधा डाउनलोड कर पाएंगे | साथ ही साथ pmkisan.gov.in पर जाने से आपके सामने पीएम किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का ऑप्शन मिले जाएगा |

उसपे क्लिक करने से आप सीधे गूगल प्ले स्टोर पे चले जाओगे | वहाँ से आप इस ऐप को डाउनलोड कर पाएंगे | इस मोबाइल ऐप की मदद से e-kyc पूरा करने के साथ साथ आप पीएम किसान खातों से जुडी जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे | Pm kisan payment status भी आप यहां से देख सकते हो |

FAQs

1. पीएम किसान सम्मान निधि 2024 में कब आएगी?

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि 2024 की 17 वी installment सरकार के द्वारा दिया गया है | अब अगला किस्त यानी की 18वा installment नवंबर 2024 यानी कि इस साल के नवंबर तक किसानों को मिलने की संभावनाएं हैं | योजना के अनुसार हर चार महीने में सरकार के द्वारा एक एक किसानों के बैंक खाते में जमा की जाती है | यानी कुछ ही दिनों में सरकार किसानों के खाते में 18वीं किश्त जमा कर सकती है | 

2. पीएम किसान योजना के नियम क्या है?

भारत सरकार ने किसानों के लिए यह बहुत ही जरुरी योजना बना रखी है | सरकार के नियमों के अनुसार किसानों के खाते में हर चार महीने में ₹2000 का installment डाला जाता है | वह भी सीधे डीबीटी के द्वारा | इससे भारत के किसानों को हर साल ₹6000 की धनराशि दी जाती है जिससे कि देश भर के किसानों को आर्थिक रूप से सहायता मिल सके | 

3. पीएम किसान योजना के लिए कौन पात्र नहीं है?

अगर आप गैर खेती काम कर रहे हो यानी की खेती के अलावा कुछ और काम करके आमदनी जनरेट कर रहे हो तो आप प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए अपात्र है | यानी कि आपको उसका लाभ नहीं मिलेगा, साथ ही साथ अगर आप केंद्र या राज्य सरकार से जुड़े किसी भी कर्मचारी के वेतन के रूप में आमदनी ले रहे हो तो भी आप इस योजना के लिए पात्र नहीं हो | अगर आप आयकर विभाग को रिटर्न फाइल कर रहे हो तो भी आप प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए अपात्र है | 

4. पीएम किसान फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

PM किसान फॉर्म भरने के लिए आपके पास निर्वाचन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, भूमि रिकॉर्ड यानि खसरा-खतौनी की प्रतिलिपि, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट पासबुक‌‌ और Aadhaar Card जैसे दस्तावेज का होना जरुरी है |